स्नातक PART-1, 01 और 03 October, तथा 07 एवं 12 November की स्थगित परीक्षा की तिथि जारी
BRABU MUZAFFARPUR :- बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU ने त्रिवर्षीय स्नातक प्रथम खण्ड सत्र 2019-22 परीक्षा 2020,
जो दिनांक 01 और 03 October, तथा 07 एवं 12 November 2021 को आयोजित होने वाली, परीक्षा को यूनिवर्सिटी ने स्थगित कर दी थी।
अब 01 और 03 October की स्थगित परीक्षा 26 और 27 November, 2021 को तथा 07 एवं 12 November 2021 की स्थगित परीक्षा 20 नवंबर से 22 नवंबर 2021 के बिच आयोजित होगी।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है। और साथ ही यह बताया कि परीक्षा तीन पालियों में होगी।
01 और 03 October की स्थगित परीक्षा की शिड्यूल
26 November, 2021 को पहली पाली में Group A, दूसरी पाली में Group B और तीसरी पाली में Group C की परीक्षा होगी।
जबकि वही 27 नवम्बर 2021, को पहली पाली में Group D, दूसरी पाली में Group E और तीसरी पाली में Group F की परीक्षा आयोजित होगी।
26 और 27 November, 2021 की स्थगित परीक्षा की शिड्यूल
20 नवंबर 2021 को पहली पाली में ग्रुप A व B व दूसरी पाली में ग्रुप C, D, E के MIL Art संकाय के विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
21 नवंबर 2021 को पहली पाली में ग्रुप F, G, H, I व J और दूसरी
पाली में ग्रुप K, L के MIL Art संकाय 22 नवंबर 2021 को पहली पाली में Science व Arts, दूसरी में
Group F, A, P, K और J की परीक्षा होगी।