स्नातक उत्तीर्ण 53600 छात्राओं को जनवरी तक प्रोत्साहन राशि

स्नातक उत्तीर्ण 53600 छात्राओं को जनवरी तक प्रोत्साहन राशि


स्नातक उत्तीर्ण सत्र 2015 18, 2016-19 और 2017-20 की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी। विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण लगभग सवा दो लाख छात्राओं ने प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है।


53600 स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेजने के लिए शिक्षा विभाग ने 134 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। जल्द ही वित्त विभाग को राशि जारी करने के लिए फाइल भेजी जाएगी। 


माना जा रहा है कि प्रक्रिया पूरी होने और राशि मिलने के बाद जनवरी 2022 तक इन छात्राओं के बैंक खाता में प्रोत्साहन राशि जाएगी।

Application Status Click Here

अभी तक विभिन्न विश्वविद्यालयों से जुड़े सरकारी कॉलेजों (कांस्टीट्एंट कॉलेज) की ही छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेजी जा रही है। 

134 करोड़ की राशि में सरकारी कॉलेजों के साथ ही वित्त रहित मान्यता प्राप्त कॉलेजों से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के खाते में राशि भेजी जाएगी।