BRABU में पार्ट वन के बाद होगी, पार्ट थर्ड की परीक्षा
BRABU MUZAFFARPUR :- बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2018-21 के PART-3 की परीक्षा अगले माह होगी। इसका शेड्यूल पार्ट वन की परीक्षा के बाद जारी होगा।
CORONA के बाद विवी लगातार परीक्षाएं ले रहा है। लेकिन, अब भी सभी वोकेशनल कोर्स, स्नातक PART-3 , स्नातक PART-1 सत्र 2020-23 समेत कई परीक्षाएं लंबित है।
विवि का कहना है कि जगह की कमी के कारण कई परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं। स्नातक PART-1 सत्र 2019-22 का EXAM अभी चल रहा है।
पहली बार OMR पर सिर्फ आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जा रहे हैं। एक दिन में तीन-तीन पालियों की परीक्षा हो रही है। बावजूद इसके पंचायत चुनाव के कारण परीक्षा कार्यक्रम काफी लंबा है।
जबकि वही परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा की, इस परीक्षा के पहले दो दिनों की स्थगित परीक्षा की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी।