स्नातक Part-1 सत्र 2019-22 के प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित

स्नातक Part-1 सत्र 2019-22 के प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित

BRABU MUZAFFARPUR :- बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU की ओर से स्नातक Part-1 सत्र 2019-22 के प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है।


साथ ही आपको यह भी बताते चलें की इस बात की जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने दी है।
स्नातक Part-1 सत्र 2019-22 की परीक्षा OMR शीट पर होगी। 

ऐसे में प्रायोगिक परीक्षा के कारण परिणाम में विलंब नहीं हो इसको लेकर BRABU की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

Telegram Group Join Now Click Here


इस दिन से होगी प्रायोगिक परीक्षा शुरू:

प्रायोगिक परीक्षा में छात्र-छात्राएं अपने-अपने कॉलेजों में दिनांक 25/09/2021 से 29/09/2021 तक सम्मिलित हो सकेंगे।


इसके बाद कॉलेजों की ओर से छात्र-छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा का अंक पत्र BRABU कार्यालय को भेजा जाएगा। स्नातक Part-1 सत्र 2019-22 की मूल परीक्षा 1 October, 2021 से होगी।