संग्रामपुर थाना का टैक्स वसूली का वीडियो वायरल, 200 रुपया प्रति ट्रक होती है वसूली

संग्रामपुर थाना का टैक्स वसूली का वीडियो वायरल, 200 रुपया प्रति ट्रक होती है वसूली

पुर्वी चम्पारण (संग्रामपुर):- एस एच 74 पर जा रहे ट्रक से वसूली का विडियो वायरल, वायरल वीडियो में ट्रक द्वारा एक सौ रुपया देने के बाद गश्ती गाड़ी पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी और मांगने के लिए हाथ बढ़ाते स्पष्ट दिख रहे है। वायरल वीडियो में ट्रक ड्राइवर स्पष्ट कहते दिख रहा है कि उससे पुलिस द्वारा 200 रुपया लिया गया है।

संग्रामपुर थाना पुलिस की सोशल मीडिया पर, पुलिस टैक्स वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो संग्रामपुर थाना क्षेत्र के SH 74 पर बिंदटोली के पास की बतायी जा रही है। यह वीडियो बुधवार के रोज की बताई जा रही है।

हालांकि इस बात की पुष्टि वायरल वीडियो से हो रही है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें Click Here


साथ ही आपको यह भी बताते चलें आज से कुछ साल पहले भी संग्रामपुर थाना का ऐसे ही अवैध वसुली का वीडियो वायरल हुआ था, पुराना वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे Click Here