दमड़ी अशरफी उच्च विद्यालय के हेडमास्टर का रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल
पुर्वी चम्पारण (संग्रामपुर):- शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में रिश्वत का खेल जारी है। संग्रामपुर प्रखंड में स्थित दमड़ी अशरफी उच्च विद्यालय के हेडमास्टर का रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो में हेडमास्टर द्वारा छात्रों से अंक पत्र व प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिये मांगा जा रहा है राशि।
राशि के बदले छात्रों द्वारा लिखित मांगने पर, एचएम भड़क जाते है। और दे रहे है धमकी। हेड मास्टर साहब छात्रों को धमकी में यह कह रहे हैं की ज्यादा कुछ बोलने पर तुम्हारा पत्ता साफ कर देंगे। यह छात्र सत्र 2020-21 के पास आउट है।
देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को हेडमास्टर द्वारा रिश्वत मांगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है।
लोग यह कहते नहीं थक रहे कि जहा से बच्चों के भविष्य का निर्माण होता है वही रिश्वत लेने की शिक्षा दी जा रही है। तो उस विद्यालय के बच्चे भविष्य में क्या करेंगे। ऐसे हेडमास्टर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इसको लेकर लोगों में स्कूल प्रधानाध्यापक के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। लोगों की मांग है की एचएम पर कड़ी करवाई की मांग डीएम व डीईओ से कर रहे हैं।