स्नातक के नए सत्र में 1 लाख 42 हजार छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विवि में स्नातक नए सत्र (2021-24) में ऑनलाइन ADMISSION का समय मंगलवार को पूरा हो गया।
सीबीएसई रिजल्ट के कारण आवेदन की तिथि बढ़ाकर विवि द्वारा 31 August तक थी। इस बार विवि में दाखिले के लिए एक लाख 42 हजार 897 छात्रों ने Apply किया है।
बिहार विवि के DSW प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन इतिहास विषय के लिए आए हैं। इस विषय के लिए 42994 छात्रों ने आवेदन किया है जबकि नेपाली और प्राकृत में 1-1 आवेदन हैं।
साथ ही यह भी बताया कि सितंबर महीने के पहले सप्ताह में मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। एक लाख 30 हजार सीटों पर स्नातक में दाखिला लिया जायेगा। वहीं, तीन सितंबर के बाद पीजी की भी तीसरी मेघा सूची जारी की जायेगी।
सबसे पहले मेरिट लिस्ट देखने के लिए अभी जुड़े हमारे टेलीग्राम ग्रुप
Telegram Group Join Now Click Here । Click Here
किस विषय में कितना आवेदन ?
इतिहास 42994
भूगोल 18151
हिन्दी 15349
साइकोलॉजी 12896
होम साइंस 11313
जूलॉजी 8075
अकाउंट 8054
पोल साइंस 5940
इंग्लिश 4004
फिजिक्स 3489
इकोनॉमिक्स 1229
केमेस्ट्री 1656
उर्दू 5797
बॉटनी 1222
Graduation First MERIT LIST Click Here
PG THIRD MERIT LIST Click Here
सोशियोलॉजी 602