BSEB 12th Exam Form वार्षिक परीक्षा-2022 हेतु
BSEB 12th Exam 2022:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना, इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है।
कि उनका परीक्षा प्रपत्र दिनांक 14-08-2021 से 17-09-2021 तक अब विलंब शुल्क के साथ महाविद्यालय/स्कूल/कॉलेज में ऑफ लाइन मोड में भरा जायेगा।
परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए छात्र-छात्राओं को निम्नलिखित कागजात आवश्यक है।
• पंजीयन / सूचीकरण प्रपत्र की छाया प्रति - 1
• 12वी (इंटर) मे नामंकन रसीद की छाया प्रति -1
• मैट्रीक अंकपत्र की छाया प्रति -1
• पासपोर्ट साइज फोटो (रंगीत) फोटो - 1
• आधार कार्ड का छाया प्रति -1
• जाति प्रमाण-पत्र की छाया प्रति -1 (आरक्षित कोटि)
BSEB 12th Exam 2022 के सभी छात्र-छात्राओ को 1400 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारीत किया गया है।
नोट:- इन्टरमीडिएट कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के केवल नियमित (Regular) श्रेणी के SC, ST तथा EBC कोटि के छात्र/छात्राओं के
द्वारा परीक्षा शुल्क रु० 260 /- (दो सौ साठ रुपये मात्र नहीं दिया जाना है, चूँकि उन्हें इस शुल्क का भुगतान करने से छूट है।
साथ आपको ये भी बताते चले महाविद्यालय/स्कूल/कॉलेज माध्यम से Dummy Registration Card में किये गए ऑनलाइन त्रुटियों के सुधार हेतु एवं परिमार्जन के बाद बोर्ड Dummy Registration Card अपने Official Website पर जारी कर दिया है।
छात्र-छात्रा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना Dummy Registration Card देख सकते हैं।
• Arts Exam Form Download 2022 Click Here
• Science Exam Form Download 2022 Click Here
• Commerce Exam Form Download 2022 Click Here
• Matric Exam Form Download 2022 Click Here
Dummy Registration Card Download Click Here
बिहार बोर्ड की सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए अभी जुड़े हमारे Whatsapps, Facebook और Telegram ग्रुप से
• Telegram Group Click Here
• Facebook Group Click Here
• Whatsapps Group Click Here