विवि की लंबित परीक्षाएं अगस्त के अंत तक

विवि की लंबित परीक्षाएं अगस्त के अंत तक

BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय की ओर से अगस्त के अंत तक स्नातक सत्र (2019-22) और सत्र (2020-23) के प्रथम वर्ष, पीजी सत्र (2018-20) चतुर्थ सेमेस्टर, एमएड, वोकेशनल ला समेत 2 दर्जन से अधिक Exam लंबित है । 

विवि की माने तो इसकी परीक्षा अगस्त के अंत शुरू हो सकती है।


विवि की ओर से कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद परीक्षाओं के आयोजन को लेकर योजना तैयार कर ली गई है। 

परीक्षाओं को लेकर संभावित तिथि भी तय की गई है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, जयप्रकाश विवि छपरा, पाटलिपुत्र विवि समेत सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 


ऐसे BRABU छात्रों के द्वारा Exam को शीघ्र आयोजित करने की मांग की जा रही है। 

एमएड सत्र 2018-20 के विद्यार्थियों का कहना है कि यदि इस वर्ष भी परीक्षा नहीं हुई तो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश के अनुसार कोर्स की मान्यता ए समाप्त हो जाएगी। 


दो वर्षीय एमएड कोर्स को अधिकतम तीन वर्षों में पूरा करने का प्रावधान है। इसके बाद यदि कोर्स पूरा कराया जाता है तो डिग्री अमान्य हो जाएगी।