स्नातक में दाखिले को लेकर छात्र परेशान, कब जारी होगा मेरिट लिस्ट
BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातक नए सत्र (2021-24) में ADMISSION के लिए आवेदन करने वाले छात्र अब तक मेरिट लिस्ट नहीं निकलने से परेशान हैं।
सैकड़ों विद्यार्थी रोजाना कॉलेज व विवि का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा. विद्यार्थी का कहना है कि 12 July से कॉलेज खुल रहा है. समय से MERIT LIST जारी हो जाती, तो वे ADMISSION ले लेते ।
विश्वविद्यालय के संबद्ध व अंगीभूत कॉलेजों में करीब 1.43 लाख सीट GRADUATION FIRST YEAR में है. इसके लिए अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया
1 लाख छात्रों ने ही स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन किया
विवि के मुताबिक करीब एक लाख छात्रों ने ही स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन किया है. हालांकि लॉकडाउन के चलते विभिन्न जिलों के हजारों छात्र अभी आवेदन नहीं कर सके हैं. पोर्टल बंद होने के बाद छात्र विश्वविद्यालय और कॉलेजों में दौड़ते रहे।
सूत्रो की माने तो अभी स्नातक नए सत्र (2021-24) में ADMISSION के लिए First Merit List जारी करने में अभी और समय लग सकती हैं।