25% उपस्थिति के साथ कल से कर्मियों के लिए खुलेगा विवि
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय व कॉलेज दो जून से खुल जाएंगे। गृह विभाग की ओर से सरकारी कार्यालयों को खोलने के आधार पर कॉलेजों को खोला जा रहा है। 25 फीसदी के साथ विवि व कॉलेजों के कार्यालय में कर्मचारि उपस्थित रहेंगे।
विवि के कुलसचिव DR RK THAKUR ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों व पीजी विभागाध्यक्षों को पत्र भेज कर जल्द खोलने को कहा।
लगभग डेढ़ महीनों से अधिक समय से बंद हैं। विवि व कॉलेज
कॉलेजों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों को बुलाने की कार्ययोजना तैयार करनी है। इसी अनुसार कर्मचारी कॉलेज व विश्वविद्यालय में आएंगे। दोपहर चार बजे तक विवी व कॉलेजों के कार्यालय खुले रहेंगे।
विवि की ओर से जारी किया गया यह निर्देशा आठ जून तक लागू होगा।
हालांकि, छात्रों के लिए कॉलेज नहीं खोला गया है। सभी पीजी विभाग व कॉलेज ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कराते रहेंगे। कहा गया कि बाहरी व्यक्ति के बिना कार्य प्रवेश पर रोक रहेगी। कार्यालय में कोरोना से बचाव के लिए तमाम प्रोटोकॉल का पालन करना है। सभी को मास्क के साथ उपस्थित होना है।
