MATRIC की 12 हजार से अधिक कॉपियों Scrutiny आज से
BSEB PATNA:- जिले में 12 हजार से अधिक मैट्रिक कॉपियों की जांच शुक्रवार यानि आज से होगी। सात केंद्रों पर कॉपियां भेजी गई हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में सभी मूल्यांकन केंद्र को निर्देश दिया है।
पांच दिनों में कॉपी जांच कर भेजने का निर्देश मिला है। जिले में 7 केंद्रों पर Scrutiny होगी। सबसे अधिक MATH और SANSKRIT की कॉपियां जिले में भेजी गई हैं।
हर केंद्र पर डेढ़ से 2 हजार के बीच कॉपियां जांच के लिए भेजी गई हैं। केंद्र निदेशक अमित कुमार ने बताया कि जिन परीक्षकों ने पूर्व में कॉपी जांच की है, उन्हें Scrutiny में नहीं लगाया जाएगा।
बोर्ड की ओर से FORMATE भेजा गया है, जिसमें पहले प्राप्तांक के साथ स्क्रूटनी के बाद बदल गए अंक को भेजना है। इसके साथ हर FORMATE में यह भी देना है कि किस तरह से अंक बदला है।