फिर से खुलेगा स्नातक के नए सत्र में नामांकन के लिए पोर्टल
BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातक नए सत्र (2021-24) में ADMISSION के लिए इंटर पास छात्र BRABU बिहार विवि का पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे कई छात्र शनिवार को कॉलेज होते हुए विवि पहुंचे। अधिकारियों से मिलकर छात्रों ने आवेदन करने के लिए पोर्टल खुलने की जानकारी मांगी। छात्र संजीव ने कहा कि जब स्नातक में अप्लाई हो रहा था।
उस वक्त वे आवेदन नहीं कर सके। वहीं, दूसरे छात्र दीपक ने कहा कि इंटर का रिजल्ट आने के बाद उसका एक पेपर गड़बड़ हो गया था। इस कारण GRACE MARKS के साथ बाद में पास हुआ।
स्नातक में एडमिशन के लिए उसे आवेदन करना है। ऐसे 5 हजार से अधिक छात्र हैं। जिनको बोर्ड GRACE MARKS देकर पास किया है। ऐसे में अगर पोर्टल नही खुलती है तो छात्र नामांकन से वंचित हो जायेंगे।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पोर्टल बहुत जल्द खोलने की संभावना है। विवि अगले माह पोर्टल खोल सकती हैं।
जबतक CBSE BOARD के 12वीं का परिणाम भी जारी हो जायेगा।