कल जारी होगी PG Merit List

कल जारी होगी PG Merit List

BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातकोतर (PG) सत्र 2020-2022 मे Admission के लिए विवि 24 जून यानी कल FIRST मेरिट लिस्ट जारी करेगी।


इसकी जानकारी UMIS कॉर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट जारी करने से पहले बुधवार को कुलपति के साथ बैठक होगी. इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी। 

उन्होंने बताया कि Merit List जारी करने का काम तेजी से चल रहा है. बुधवार को इसे तैयार कर लिया जायेगा. पीजी में इस बार 5368 सीटों पर 17528 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। 


कॉर्डिनेटर ने बताया कि Merit List कोटिवार जारी किये जायेंगे. साइंस विषय का CUT-OFF लिस्ट 75 से 80 प्रतिशत के बीच में रहेगा।


Arts का CUT-OFF 65 से 70% के बीच में और Commerce का CUT-OFF 70 से 75 प्रतिशत के बीच रहेगा। 

मेरिट लिस्ट सभी College और PG विभागों को भेज दी जायेगी.