मैट्रिक स्क्रूटिनी का मूल्यांकन समाप्त
BSEB PATNA:- बोर्ड द्वारा 11 जून से मैट्रिक स्क्रूटिनी की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
बोर्ड के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 11 से 15 जून के बीच स्क्रूटिनी कार्य समाप्त कर दिया गया है।
BSEB ने सभी मूल्यांकन केंद्र को 17 जून, तक पुनरीक्षण प्रतिवेदन को भेजने का निर्देश दिया है।
पुनरीक्षण प्रतिवेदन हार्ड कॉपी (HARD COPY) और सॉफ्ट कॉपी (SOFT COPY) में भेजना है।
ऐसे विद्यार्थियों जिन्होंने Scrutiny के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, उनके बारकोड, बैग नंबर, विषय की सूची ईमेल से उपलब्ध करायी जा रही है ।
सूत्रों की माने तो BSEB 17 जून के बाद Scrutiny Result जारी कर देगा।