CBSE 10वीं फेल छात्रों को भी 11वीं में मिलेगा नामांकन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं बोर्ड में फेल छात्र भी 11वीं में नामांकन ले सकेंगे। सभी विषय में पास छात्रों के साथ ही किसी एक या दो विषय में फेल छात्रों को भी 11वीं में नामांकन का मौका मिलेगा। इन छात्रों के किसी विषय में कंपार्टमेंट लगने के आधार पर स्कूल नामांकन से नहीं रोक सकेंगे। इसे लेकर सीबीएसई ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है।
यह छूट इस बार के लिए सीबीएसई 10वीं बोर्ड के छात्रों को दी गई है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है और इन छात्रों के रिजल्ट के लिए सीबीएसई ने मार्किंग पॉलिसी जारी की है। इस मार्किंग पॉलिसी के आधार पर निकले रिजल्ट में अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है तो भी वह 11वीं में नामांकन ले सकेगा। हालांकि, इन छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षा भी ली जाएगी, मगर कंपार्टमेंट परीक्षा तक इन छात्रों के रिजल्ट के आधार पर स्कूल नामांकन से नहीं रोकेंगे, बल्कि इन छात्रों का नामांकन इनके मनचाहे संकाय में होगा।
कंपार्टमेंट रिजल्ट के बाद बदल सकता है संकाय।
