लॉकडाउन के बाद सुधरेगा छात्रों का पेंडिंग रिजल्ट

लॉकडाउन के बाद सुधरेगा छात्रों का पेंडिंग रिजल्ट

BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विवि के स्नातक छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट का सुधार अब लॉकडाउन के बाद हो सकेगा। पेंडिंग सुधार के लिए कॉलेजों में जमा आवेदन कोरोना संक्रमण के कारण विवि नहीं पहुंच सके हैं। इस कारण छात्रों को रिजल्ट में सुधार के लिए कुछ इंतजार करना होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि
लगभग सभी छात्रों का रिजल्ट क्लीयर है ।

स्नातक में 5 हजार छात्रों का रिजेक्ट हुआ आवेदन

वैसे छात्रों का रिजल्ट ही पेंडिंग होगा जिन्होंने एक पार्ट की परीक्षा दो बार तक में पास की होगी। इस कारण उनका पार्ट थ्री का रिजल्ट रुका होगा। उन्होंने कहा कि वैसे छात्रों को हरेक परीक्षा का एडमिट कार्ड और मार्क्सशीट की फोटो कॉपी जमा करनी होगी ।