BRABU में लॉकडाउन में भी डिग्री को ऑनलाइन, डिग्री नहीं मिलने से 16 हजार लंबित
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विवि में लॉकडाउन में भी छात्र डिग्री(Degree) के लिए आवेदन कर रहे हैं। लेकिन, काम नहीं होने के कारण 16 हजार से अधिक आवेदन लंबित हो गए हैं। कोरोना को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए जाने के बाद राजभवन ने गर्मी छुट्टी जून के बदले मई में ही कर दी। यूं तो इसमें विवि के कार्यालयों में प्रशासनिक कार्य होते रहते हैं। लेकिन, संक्रमण के डर से अभी वो भी बंद हैं। कहने के लिए प्रशासनिक कार्य विवि अधिकारियों के घर से होते हैं, पर हकीकत में डिजिटल डिग्री भी छात्र-छात्राओं को नहीं मिल रही है।
विवि की ओर से 45 दिनों के भीतर डिग्री तैयार कर कॉलेजों में भेजने की बात कही जाती है। लेकिन, 3-4 महीने पूर्व आवेदन देनेवाले सैकड़ों स्टूडेंट्स को डिग्री नहीं मिल पाई है। विवि की मानें तो डिग्री को वेबसाइट पर डालने में 3-4 स्तर से गुजरना होता है। कोरोना में विवि बंद है इसे देखते हुए डिग्री तैयार करने और उसे अपलोड करने की प्रक्रिया ठप हो गई है। लॉकडाउन के बाद इन आवेदनों का निबटारा होगा।
