टॉपर स्टूडेंट्स का इंटरव्यू पुरा, जल्द आएगा मैट्रिक का रिजल्ट
BSEB PATNA:- मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 का परिणाम जल्द जारी हो सकता हैं
उत्तरपुस्तिकाओं के आधार पर Topper का लिया गया। इंटरव्यू
जिसमें Public High school सूर्यगढ़ा से नीरज कुमार,
+2 High School की मनीषा कुमारी, हर्ष कुमार,
Utkramit High School पवैय के सम्राट,
+2 High School कैंदी के स्वर्णिम सिंह और
+2 High School कैंदी सिंहपुर की छात्रा सपना चंद्रवंशी के साथ अन्य जिलों के भी स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
Topper Students का इंटरव्यू शुक्रवार को खत्म हो गयी.
एक्सपर्ट ने ये सभी स्टूडेंट्स से परीक्षा में पूछे गये सवाल पूछे, जिसका जवाब सभी स्टूडेंट्स ने दिया.
ये स्टूडेंट्स State या District Topper में शामिल किए जा सकते है।
सूत्रो कि माने तो 5 या 6 अप्रैल को Result आने की संभावना है.
Result को अब अंतिम रूप देने में जुटा है। बिहार बोर्ड
BY- J_JAIN
बिहार बोर्ड + BRABU मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरी, अन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले। | |
Facebook Group | |
Facebook Page | |
Telegram | |
WhatsApp Group | |
