15 से 30 तक खुलेगा स्नातक में एडमिशन के लिए पोर्टल

15 से 30 तक खुलेगा स्नातक में एडमिशन के लिए पोर्टल

BRABU MUZAFFARPUR:- सत्र 2021-24 के लिए स्नातक पार्ट वन में दाखिले को एडमिशन पोर्टल 15 अप्रैल से खुल जायेगा. 

डीएसडब्ल्यू प्रो अभय कुमार सिंह ने बताया कि 15 से 30 अप्रैल तक पोर्टल खुला रहेगा. उन्होंने बताया कि इस बार छात्र तीन कॉलेज का ही विकल्प दे सकते हैं. पिछली बार पांच कॉलेजों का विकल्प दिया जा सकता था.

यूएमआईएस कॉर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा ने बताया कि स्नातक में इस बार 1 लाख 36 हजार सीटों पर दाखिला लिया जायेगा.

कुल 78 कॉलेजों में छात्रों का दाखिला होगा. इनमें 42 सरकारी, 19 स्थायी संबद्धता वाले और 19 नये कालेज शामिल हैं. 

विवि के एक अधिकारी ने बताया कि सत्र 2022 -25 में 32 नये कॉलेज और जुड़ेंगे. इन कॉलेजों को संबद्धता के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया है.

बिहार बोर्ड + BRABU  मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरीअन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले।

Facebook Group

< JOIN NOW >

Facebook Page

< FOLLOW>

Telegram

< JOIN NOW >

WhatsApp Group

< JOIN NOW >