बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दौरान 19 फरवरी को प्रथम पाली की रद्द हुई सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आठ मार्च को आयोजित होगी.
जिले के 66 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 39418 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित होगी. डीइओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी सीएस को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है.
डीइओ ने बताया कि बोर्ड द्वारा परीक्षा समाग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है. बताते चलें कि 19 फरवरी को प्रथम पाली में आयोजित सामाजिक विज्ञान की परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बोर्ड ने उक्त दिन की प्रथम पाली की परीक्षा को रद कर दिया गया था.