20 हजार छात्रों के परीक्षा फॉर्म का, रिपोर्ट अगले हफ्ते

 20 हजार छात्रों के परीक्षा फॉर्म का, रिपोर्ट अगले हफ्ते

BRABU:- स्नातक पार्ट-1 सत्र (2019-22) के 20 हजार छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने व परीक्षा लेने को लेकर BRABU विश्वविद्यालय की ओर से बनाई गई कमेटी अगले तीन दिनों में रिपोर्ट तैयार कर लेगी। प्रतिकुलपति द्वारा मंगलवार तक रिपोर्ट फाइनल कर विवि प्रशासन को सौंपने की बात कही है। इसको लेकर शनिवार को कमेटी ने बैठक कर तमाम कागजातों को देखा।

दो दर्जन कॉलेजों ने बिना संबद्धता के स्नातक में छात्रों का नामांकन ले लिया। अब विवि की ओर से इन छात्रों के भरे गये परीक्षा फॉर्म को अस्वीकृत कर दिया गया है । छात्रों की परीक्षा फंसने के कारण विवि की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी ने बैठक के दौरान कॉलेजों के आवेदन पत्र, विवि की ओर से पूर्व में जारी किये गये पत्र और छात्रों के रजिस्ट्रेशन के मामले की छानबीन की। कमेटी के सदस्य ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि एडमिशन से लेकर रजिस्ट्रेशन तक की पूरी प्रक्रिया किस आधार पर की गई। 

WhatsApp Groups-  JOIN NOW

मंगलवार तक रिपोर्ट फाइनल कर कुलपति को सौंप दी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि छात्रों की परीक्षा होगी या नहीं। अगर परीक्षा होती है तो ये छात्र किस आधार पर परीक्षा फॉर्म भरेंगे। कमेटी के गठनके बाद अबतक दो बैठक हो चुकी है। 

बता दें कि स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा की तिथि इन 20 हजार छात्रों के कारण जारी नहीं हो पारही है। इससे एक लाख सात हजार छात्रों की परीक्षा पर असर पड़ रहा है। पार्ट-वन परीक्षा फॉर्म के दौरान इन 20 छात्रों में से आधे से अधिक ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा था, लेकिन मामला सामने आने के बाद विवि ने इनके फॉर्म को रोकते हुए पोर्टल से इन कॉलेजों का नाम हटा दिया। तय किया कि इनकी परीक्षा फी वापस होगी।