बिहार में नहीं बंद होगें, स्कूल-कॉलेज

बिहार में नहीं बंद होगें, स्कूल- कॉलेज

पटना:-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जुड़े प्रधानमंत्री ने उनसे बात की और बिहार की स्थिति पर चर्चा की. 

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व राज्य सरकार के आला अधिकारी भी मौजूद थे. 

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री अब शनिवार को राज्य के सभी जिलों के डीएम के साथ ऑनलाइन कोरोना की मौजूदा स्थिति और तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे. 

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि अभी राज्य में स्कूल और कॉलेज चलेंगे. रोजाना रात में कोरोना से जुड़ा आंकड़ा उनके पास आता है.

BY- J_JAIN

बिहार बोर्ड + BRABU  मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरीअन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले।

Facebook Group

< JOIN NOW >

Facebook Page

< FOLLOW>

Telegram

< JOIN NOW >

WhatsApp Group

< JOIN NOW >