कुम्हार जाती के मिट्टी वर्तन निर्माताओं को चाक मुहैया आवश्यक

 कुम्हार जाती के मिट्टी वर्तन निर्माताओं को चाक मुहैया आवश्यक


संग्रामपुर- कुम्हार जाति के बर्तन निर्माण कर्ताओं को सरकार के द्वारा चाक मुहैया कराना अति आवश्यक है l
जो इलेक्ट्रॉनिक्स पद्धति पर हो । उक्त बातें भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र अधिवक्ता ने 16 संग्रामपुर जिला परिषद क्षेत्र के उत्तरी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में बिहारी पंडित के अध्यक्षता में कुम्हार जाति के मिट्टी बर्तन निर्माताओं  द्वारा आयोजित बैठक को  संबोधित करते हुए कहीं।

श्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने सरकारी प्रावधान के बावजूद आज तक संग्रामपुर प्रखंड के कुम्हार जातियों को जो मिट्टी बर्तन निर्माण करते हैं आज तक विभागीय लापरवाही के कारण चाक मुहैया नहीं करा ना बहुत ही गंभीर बात है उन्होंने जिला प्रशासन से अभिलंब संग्रामपुर प्रखंड के सभी कुम्हार जाति के मिट्टी बर्तन निर्माण मजदूरों को चाक अनुदानित राशि पर मुहैया कराया जाए अन्यथा कुम्हार जाति के युवा वर्ग आंदोलन करने को बाध्य होगा एवम उसके समर्थन में भारत की जनवादी नौजवान सभा जंगजू आंदोलन करेगी। 

WhatsApp Groups-  JOIN NOW

उन्होंने संग्रामपुर प्रखंड के अंदर  राजनीति करने वाले नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पूंजीवादी नेताओं के मिलीभगत के कारण मजदूरों का शोषण एवं उसके अधिकार का हरण हो रहा है। इससे बचने के लिए समाज के निचले पंक्ति को एकजुट करके समाजवादी चरित्र का निर्माण करना होगा ।बैठक को युवा नेता मनीष कुमार पटेल ,रवि रंजन चौरसिया ,विकास पंडित, पवन पंडित ,धनंजय पंडित, नरेश पंडित ,मनु कुमार पंडित, नारायण पंडित ,गिरजा पंडित, सुरथ पंडित, गणेश प्रजापति समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया।

BY- K REJA