उत्तरी बरियरिया पंचायत में बनेगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय

 उत्तरी बरियरिया पंचायत में बनेगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय 

एसडीओ व सीओ ने भूमि चयन करी, मिली बड़ी कामयाबी

प्रखंड व अंचल कार्यालय के लिये भूमि के चयन हेतु दशक से चल रहे प्रयास का 28 फरवरी को उस समय पटाक्षेप हो गया जब अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार व अंचलाधिकारी सुरेश पासवान ने उत्तरी वरियरिया पंचायत के अरगना के समीप में भूमि चयन कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की। 

WhatsApp GROUP- CLICK HERE AND JOIN NOW

इसके साथ ही पदाधिकारी द्वय ने बरियरिया निवासी पूर्व मुखिया व जदयू नेता यतीन्द्र कश्यप को भूमि देने के लिए राजी भी कर लिया। इस संदर्भ में अनुमंडल कार्यालय अरेराज द्वारा सीओ संग्रामपुर को पत्रांक 07 दिनांक 28 फरवरी 21 को भूमि स्वामी यतीन्द्र कश्यप से मिलकर भूमि की कागजात प्राप्त कर भूमि सुधार कार्यालय अरेराज को अविलंब उप्लब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया है।

BY-JIFRAN JAIN