तीन महीने से पार्ट थ्री के रिजल्ट की प्रतीक्षा में 70 हजार विद्यार्थी

 तीन महीने से पार्ट थ्री के रिजल्ट की प्रतीक्षा में 70 हजार विद्यार्थी 

मुजफ्फरपुर:- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से दिसंबर । में आयोजित हुई स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2017-20 की परीक्षा का परिणाम अबतक जारी नहीं किया गया है। इस कारण 70 हजार । परीक्षार्थी परिणाम के लिए इंतजार कर रहे हैं। परिणाम में हो रहे विलंब के कारण अगले सत्र पर विलंब होने । का खतरा मंडरा रहा है । विवि का । सत्र पहले से ही विलंब चल रहा है । बताया जा रहा है कि इस बार विवि की । वेबसाइट पर छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा था । उसमें प्रथम और द्वितीय वर्ष का अंक छात्रों की ओर से ही भरा गया था। इस कारण परिणाम जारी करने । से पूर्व ही उसे टीआर से सत्यापित किया गया है, ताकि गड़बड़ी होने पर र पेंडिंग की समस्या से छात्रों को नहीं जूझना पड़े। कॉपी जांच की प्रक्रिया फरवरी के पहले पूरी हो गई थी

WhatsApp Groups-  JOIN NOW

परीक्षा नियंत्रक बोले- इसी सप्ताह जारी होगा रिजल्ट :

रिजल्ट में हो रहे विलंब को लेकर परीक्षा नियंत्रक से बात की गई। परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज ने कुमार दैनिक जागरण को बताया कि स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। परिणाम के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब उसे वेबसाइट पर डाला जाएगा। कहा कि परिणाम में गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए सत्यापन कराया गया है।