Free Coaching: संग्रामपुर में निशुल्क शिक्षा हुआ प्रारंभ, यहां देखे पुरी खबर
हमारा संकल्प के बिहार ब्रांच जलहा के अंतर्गत दो नए शिक्षण केंद्रो दर्जी टोला मिश्र ग्राम मे पश्चिम बंगाल से आए हुए संस्था के संयुक्त सचिव श्री अजय वर्मा मैनेजर दोलन
पाल और सरदार खान टोला में शिक्षक श्री मनोज कुमार और श्री संजय सिंह के द्वारा किया गया इस अवसर पर NK-Tech के संस्थापक कैसर रेजा .चंदन कुमार सतीश कुमार सिंह ,तौकील अहमद खान ,उपेंद्र गुप्ता ,झूना राय। श्री वर्मा ने बताया कि संस्था का मूल उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण निशुल्क कोचिंग क्लास देना है
जिससे विद्यालय अवधि के बाद के उनके समय का सदुपयोग होगा संस्था द्वारा संचालित यह 34 वा और 35 वा शिक्षण केंद्र है। भविष्य में और भी केंद्र खोलने की योजना है।