BSEB Matric & Inter Sent UP Exam 2024 Dates: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक और इंटर की सेंटअप परीक्षा तिथि , इस दिन से शुरू होगी परीक्षा, यहां देखे
BSEB Matric & Inter Sent UP Exam 2024 Dates :- इंटर और मैट्रिक की जांच परीक्षा (Sent UP Exam) की तिथि तय कर दी गई है।
इंटर जांच परीक्षा 27 November 2023 से होगी तथा मैट्रिक की 23 November 2023 से होगी।
आपको जानकारी के लिए बता दें इस बार 32 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 16 लाख के लगभग मैट्रिक में और 15 लाख से अधिक इंटर में परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बिहार यूनीवर्सिटी/बोर्ड से जुड़ी सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
यह परिक्षा शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ली जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम बिहार बोर्ड (BSEB ) जारी करेगा।
BSEB सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र भेजेगा। इसके साथ OMR Sheet भी होगा।