Matric Exam 2023 Day-5: मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन 22 निष्कासित, 16 फर्जी पकड़े गये, यहां देखे पुरी खबर
Matric Exam 2023:- मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के 5वे दिन मातृभाषा की परीक्षा ली गई। राज्य भर से 22 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया। वहीं 16 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए सबसे
ज्यादा Nalanda और Madhepura जिले से 4-4 फर्जी पकड़े गए।
वहीं गोपालगंज से 6, सारण से पांच, नालंदा तीन, भोजपुर एक, दरभंगा एक, मधुबनी दो, मधेपुरा एक, भागलपुर दो और अररिया से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।
BSEB Matric/Inter Result 2023 जारी होते ही सबसे पहले आपको हमारे टेलीग्राम और WhatApp Group में सूचित कर दिया जायेगा, अभी ज्वाइन करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
वहीं छात्र के बदले परीक्षा देते खगड़िया से दो, वैशाली, जहानाबाद, नवादा, मधुबनी, बांका और जमुई से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए।