Graduation Roll Number: स्नातक सत्र 2022-25 के एक लाख से अधिक छात्रों को इस हफ्ते मिल जायेगा रोल नंबर , यहां देखे पुरी खबर

Graduation Roll Number: स्नातक सत्र 2022-25 के एक लाख से अधिक छात्रों को इस हफ्ते मिल जायेगा रोल नंबर , यहां देखे पुरी खबर 

Graduation Roll Number:- स्नातक सत्र 2022-25 में एडमिसन लेने वाले छात्र-छात्राओं को इस हफ्ते यूनिक रोल नंबर (Unique Roll Number) मिल जायेगा।

आपको बता दें 12 डिजिट के रोल नंबर से कॉलेज के साथ ही सत्र और विषय की भी पहचान होगी. प्रथम वर्ष में जेनरेट रोल नंबर पर ही उनके तीनों वर्ष की परीक्षा होगी।

बिहार विवि यानी BRABU से जुड़ी तमाम खबरों के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

UMIS CO-ORDINATER प्रो टीके डे ने बताया कि रोल नंबर जेनरेट किया जा रहा है. सभी कॉलेज अपने छात्रों का रौल नम्बर UMIS PORTAL पर देख सकते है. इसी रोल नंबर पर कॉलेज की इंटरनल परीक्षा से लेकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में विद्यार्थी शामिल होंगे।

दरअसल, Roll Number बदलने के कारण हर साल बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों का Result Pending होता था. 12 डिजिट का यूनिक रोल नंबर जेनरेट होने के बाद यह समस्या काफी कम हो जायेगी।