BRABU UG On Spot Admission 2022: स्पॉट एडमिशन के लिए अगले हफ्ते निर्णय, जानिए स्पॉट एडमिशन के लिए क्यों हो रहा हैं विलंब

BRABU UG On Spot Admission 2022: स्पॉट एडमिशन के लिए अगले हफ्ते निर्णय, जानिए स्पॉट एडमिशन के लिए क्यों हो रहा हैं विलंब 

BRABU UG On Spot Admission 2022:- स्नातक सत्र 2022-25 में तीनों सूची से नामांकन की तिथि समाप्त हो गई हैं।

इसके बाद भी स्नातक में 60 हजार से अधिक सीटें रिक्त रह गई हैं।

बिहार विवि यानी BRABU से जुड़ी तमाम खबरों के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now


स्नातक में बची सीटों पर ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए अब अगले हफ्ते निर्णय हो सकेगा. गुरुवार को दिवाली और छठ की छुट्टी के बाद विश्वविद्यालय खुला, लेकिन कंडोलेंस के बाद छुट्टी घोषित कर दी गयी। 

बताया गया कि कुलपति भी मुख्यालय से बाहर है. विवि की ओर से On Spot Admission के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. कुलपति की अनुमति के बाद तिथि घोषित की जायेगी। 

UMIS CO-ORDINATER प्रो टीके डे ने बताया कि बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों का विकल्प देकर विद्यार्थी जिन कॉलेजों में सीट खाली होगी, वहां एडमिशन ले सकेंगे.