अगले दो माह में BRABU लेगी ये 19 परीक्षाएं (Exam), यहां देखे
BRABU Exam Update:- बिहार विवि परीक्षा विभाग ने अगले दो माह में 19 परीक्षाएं लेने का प्लान बनाया है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
दिवाली -छठ के अवकाश के दौरान भी शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।
बिहार विवि यानी BRABU से जुड़ी तमाम खबरों के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
छठ की छुट्टी के बाद विवि Exam Form भरने की तिथि जारी करेगा। जल्द ही ये 19 परीक्षाएं होंगी
• स्नातक पार्ट थर्ड 2022
• PG 4th सेमेस्टर 2019-21
• बीसीए 2nd, थर्ड, फिफ्थ सेमेस्टर
• बीबीए 2nd, थर्ड, फिफ्थ सेमेस्टर
• एमबीए 2nd, थर्ड सेमेस्टर
• एमसीए 2nd, फोर्थ, सिक्स सेमेस्टर
• LLB पार्ट टू, थ्री 2022
• प्री लॉ पार्ट टू थी, फोर, फाइव 2022 की परीक्षाएं ली जाएंगी।