BRABU UG Admission 2022: स्नातक के तीन हजार छात्रों के आवेदन होंगे रद्द, जाने क्या है पूरा मामला

BRABU UG Admission 2022: स्नातक के तीन हजार छात्रों के आवेदन होंगे रद्द, जाने क्या है पूरा मामला 

BRABU UG Admission 2022 :- स्नातक सत्र 2022-25 में अब तक कुल 1 लाख 46 हजार आवेदन आये हैं । इसमें से बिहार विवि द्वारा तीन हजार से अधिक विद्यार्थी बाहर हो जाएंगे। 

क्युकी इन विद्यार्थियों के आवेदन रद्द (Reject) किए जा रहे हैं। अंकों में अंतर के कारण । छात्र छात्रा नीचे दिए गए लिंक से अपने आवेदन की स्थिती चेक कर सकते हैं।

Application Form Status Check Click Here

First Merit List Check Click Here

UG First Merit List 2022 से जुड़ी अपकमिंग नोटिफिकेशन जानने हेतु हमारे टेलीग्राम और WhatsApp Group को ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

आपको बता दें छात्रों ने जो अंक भरा है, उसमें और अपलोड किए Marksheet के अंकों में अंतर मिला है। Merit List बनाने को लेकर छात्रों के भरे फॉर्म और अपलोड Marksheet की जांच में यह अंतर सामने आया है। 

स्नातक नामांकन में छात्रों ने इंटर में संबंधित विषय में 45 % से कम अंक आने पर भी आवेदन किया है। शनिवार को विवि में Merit List बनाने से पहले जांच को लेकर तेजी रही।

UMIS CO-ORDINATER डॉ. टीके डे ने बताया कि जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मेधा सूची से पहले छात्रों के दिए अंक पत्र से फॉर्म का मिलान किया जा रहा है, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो। 

मंगलवार को पीजी और गुरुवार को स्नातक का First Merit List जारी करने की तैयारी की जा रही है। स्नातक में First Merit List 90 हजार छात्रों को लिया जा रहा है।