Bihar Handicapped Battery Chalit Cycle Online Form 2022

Bihar Handicapped Battery Chalit Cycle Online Form 2022


Bihar Handicapped Battery Chalit Cycle Online Form 2022:- बिहार सरकार की महत्वपूर्ण पहल, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना के तहत संबल योजना अन्तर्गत दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। 

उम्मीदवार 08 July, 2022 से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योग्य आवेदकों को प्रथम आओ एवं प्रथम पाओ के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा।

Bihar Handicapped Battery Chalit Cycle योजना का लाभ के लिए पात्रताः-

• चलंत (Locomotor) दिव्यांगजन छात्र / छात्राएँ जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय / विश्वविद्यालय परिसर से 3 KM या उससे अधिक दूरी पर हो

• वैसे चलंत (Locomotor) दिव्यांगजन जो स्वावलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में रोजगार करते हो और परिवार के कमाउ सदस्य हों तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल 3 KM या उससे अधिक दूरी पर हो।

• बिहार राज्य के स्थायी निवासी हो एवं बिहार में आवासन अनिवार्य हो।

• आय- अधिकतम 02 लाख प्रतिवर्ष।
• आयु 18 वर्ष या उससे अधिक।

• दिव्यांगता प्रतिशत न्यूनतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता।

Bihar Handicapped Battery Chalit Cycle योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):- 

• आवेदन के साथ आधार कार्ड सक्षम स्तर से निर्गत आय प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, महाविद्यालय / विश्वविद्यालय का आई कार्ड (पहचान पत्र), रोजगार / व्यवसाय संबंधित प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त दिव्यागता प्रमाण पत्र एवं फोटो आदि संलग्न करना अनिवार्य होगा।
• फोटो
• हस्ताक्षर

START DATE- 08/07/2022

LAST DATE - NA

ONLINE APPLY

CLICK HERE

LOG IN

CLICK HERE

OFFICIAL NOTIFICATION

CLICK HERE

TELEGRAM GROUP

CLICK HERE

WHATSAPP GROUP

CLICK HERE

OFFICIAL WEBSITE

CLICK HERE