BRABU TDC Part 1 Result 2021 : स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में हजारों छात्रों का Result हो सकता है Pending

BRABU TDC Part 1 Result 2021 : स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में हजारों छात्रों का Result हो सकता है Pending

BRABU TDC Part 1 Result 2021:- BRABU में स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 परीक्षा में भी हजारों छात्र-छात्राओं का Result Pending हो सकता है क्युकी केंद्राधीक्षकों व परीक्षकों की लापरवाही से कई केंद्रों से कॉपियों का बंडल भेजा गया है, लेकिन उस पर सही विवरण नहीं लिखा गया है।

वहीं परीक्षार्थी भी Answer Sheet के मुख्य पृष्ठ पर सही जानकारी नहीं भर सके हैं। इससे मूल्यांकन में परेशानी होगी. 

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि संबंधित केंद्राधीक्षकों को इससे अवगत करा दिया गया है. कहा गया है कि मूल्यांकन शुरू होने से पहले प्राथमिकता के आधार पर गलती को सुधार दें, ताकि मूल्यांकन या Result प्रभावित न हो,


TDC Part 1 Result 2021 से जुड़ी अपकमिंग नोटिफिकेशन जानने हेतु हमारे टेलीग्राम और WhatApp Group ज्वाइन करें

WhatApp Group Join Now

Telegram Group Join Now


BRABU की परीक्षाओं में Result Pending बड़ी समस्या बन गयी है. कमोबेश हर परीक्षा के परिणाम में कुछ न कुछ गड़बड़ी रह जाती है, जिसके सुधार के नाम पर महीनों तक छात्र College से University तक का चक्कर लगाते रहते हैं, 

कक्ष निरीक्षकों की जिम्मेदारी है कि परीक्षार्थियों से Answer Sheet पर सभी विवरण सही भरवाएं तब हस्ताक्षर करें. वे ध्यान नहीं देते, जिससे गड़बड़ी हो जाती है।