BRABU PG Exam 2019-21 Admit Card Release

BRABU PG Exam 2019-21 Admit Card Release

BRABU PG Exam 2019-21 Admit Card:- बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU ने स्नातकोत्तर (P.G) सत्र (2019-21) 2nd Semester के परीक्षार्थियों का Admit Card कल गुरुवार को जारी कर दिया हैं।

छात्र अपने एडमिट कार्ड को अपने Roll Number के माध्यम से डॉउनलोड कर सकते हैं, डॉउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है।

बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU से जुड़ी सभी अपडेट के लिए अभी ज्वाइन करें हमारे टेलीग्राम और Whatapps ग्रुप को

Whatapps Group Join Now

Telegram Group Join Now

Admit Card Download Click Here

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि एडमिट कार्ड में यदि किसी प्रकार की त्रुटि नजर आये, तो 14 March 2022, से पहले पूर्व कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन के Email (cebrabu2021@gmail.com) पर अपनी आपत्ति दर्ज करेंगे।

अगर Admit Card सही है, तो अपने विभागाध्यक्ष या प्राचार्य से सत्यापित कराकर अपने पास रख लेंगे. बताया कि परीक्षा में यही एडमिट कार्ड मान्य होगा.

आपको बता दें पीजी सेकंड ईयर का नया कार्यक्रम अगले सप्ताह में जारी किया जाएगा। यह परीक्षा 07 March 2022 से आयोजित होने वाली थी Admit Card नहीं मिलने के कारण पहले 3 दिन और उसके बाद आगे की परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया था।