कल से Part-3 की उत्तर पुस्तिकाओं की होगी जांच

कल से Part-3 की उत्तर पुस्तिकाओं की होगी जांच

BRABU BIHAR UNIVERSITY :- बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-थर्ड परीक्षा सत्र (2018 21) के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नौ फरवरी यानी बुधवार से शुरू होगी. 

इसके लिए विवि प्रशासन ने तीन मूल्यांकन केंद्र बनाये हैं. Science & Commerce Honours Paper की जांच हिंदी डिपार्टमेंट में होगी. 

वहीं, ऑटूर्स संकाय के Honours पत्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच विवि के पुराने परीक्षा हॉल में करायी जायेगी. 

GS Paper की जांच के लिए R.D.S. College, Muzaffarpur में केंद्र बनाया गया है. 

हालांकि, 9 फरवरी से पहले ऑनर्स पेपर के उत्तर पस्तिकाओं की ही जांच शुरू होगी ।

पार्ट 3rd का रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले देखने के अभी ज्वाइन करें टेलीग्राम ग्रुप को Click Here