काफी तेजी से वायरल हो रही है एक देश भक्ति गीत एक बार जरूर सुने

काफी तेजी से वायरल हो रही है एक देश भक्ति गीत एक बार जरूर सुने

मोतिइहारी :- एक देश भक्ति गीत जो अभी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिस का बोल है।

हम भारत के फौजी जीते हैं जीवन फौलादी, यह लगातार सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है इस गीत को मुन्ना राजा और बिल्ला बिसटकिया अपने आवाज में प्रस्तुत किए हैं ,

जो Apex Music के बैनर तले बनी है इस के डायरेक्टर जो हम लोग के बीच के हैं (एम,के, पंडित) इस गीत के बारे में उन्होंने बताया इस गीत को प्रस्तुत करने के लिए लगभग 2 से 3 महीना से इस पर काम चल था और अंत में कामयाबी मिला। 

यह गीत 26 जनवरी के अवसर पर काफी धमाल मचा रहा है। इस गीत को एक बार जरूर सुने और अपना प्यार दे।