BRABU TDC Part-3 Exam 2021 । GS Questions Paper
BRABU MUZAFFARPUR :- स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट-थर्ड की परीक्षा का कल अंतिम दिन हैं.
आज स्नातक सत्र 2018-21 के आर्ट्स के छात्र - छत्राओं का GS की अंतिम परीक्षा ली गई,
GS Questions Paper PDF DOWNLOAD Click Here
छात्र छात्रा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सेंटर लिस्ट PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
स्नातक सत्र (2018-21) के Part-3 का Exam Form, दिनांक 13 November, 2021 से 25 30 November, 6 December 2021 तक भरा जायेगा।
इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने आज शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी हैं।
साथ ही परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट- थ्री का Exam Form भरने के लिए छात्रों को BRABU की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
वहीं एक मोबाईल नम्बर और एक ईमेल से एक ही Exam Form भरा जायेगा।
उन्होंने बताया की छात्र Exam Form भरने के बाद उसे डाउनलोड करके जांच लेंगे।
कोई गलती हुई तो छात्र-छात्रा स्वयम से उसे सुधार सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्रा के मोबाइल पर OTP जाएगा।
उस OTP को वेरिफाई करने के बाद ही सुधार को अपडेट किया जा सकता है।
वहीं छात्र-छात्रा को सुधार का मौका भुगतान के समय से 48 घंटे के अंदर तक ही रहेगी।
अब दिनांक 07.12.2021 15.12.2021 से 08.12.2021 16.12.2021 तक Rs.700/- 200/- विलम्ब शुल्क साथ निर्धारित कि जाती है।
T.D.C PART -3 EXAM ROUTINE DOWNLOAD CLICK HERE
L.N.D College Motihari UG Part-3 Admit Card Download Click Here
New Centre list of T.D.C. Part III Exam 2021 Click Here
TDC Part-3 Exam Form Online Fill Click Here
Official Website Click Here