Bihar Board Inter Registration 2023 । इंटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF डाउनलोड

Bihar Board Inter Registration 2023 । इंटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF डाउनलोड

Bihar Board Inter Registration 2023 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर मंगलवार से इंटर का पंजीयन शुरू हो गया है। 


बिहार बोर्ड के अंतर्गत जो भी छात्र-छात्रा इंटरमीडिएट 2021 में नामांकन Art's, Commerce या Science
संकाय से कराये हुए हैं।   

वह अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म शिक्षण संस्थानों के प्रधान से 02.11.2021 से 08.11.2021 के बीच प्राप्त करेंगे।


साथ ही आपको यह बताते चलें ये छात्र वर्ष 2021-23 में आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे।

छात्र-छात्रा आवेदन फॉर्म को भर कर संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास जमा करेंगे, जिसका विद्यालय के अभिलेख से मिलान करने के बाद शिक्षण संस्थान के प्रधान दिनांक 20.12.2021 30.12.2021 10.01.2022 तक विद्यार्थियों का Online Registration Form भरेंगे।


पंजीयन शुल्क :- 

नियमित (Regular) कोटि के छात्रों के लिए :- 485 रुपये एवं 

• स्वतंत्र (Private) कोटि के छात्रों के लिए :- 885 रुपये

• अन्य बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण, नियमित (Regular) कोटि के छात्रों के लिए :- 685 रुपये

• अन्य बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण स्वतंत्र (Private) कोटि के छात्रों के लिए :- 1085 रुपये

Inter Registration Arts, Commerce, Science, Vocational Form PDF Download Click Here


इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में कम्पार्टमेंटल, क्वालीफाईंग, सम्मुनत एवं पूर्ववर्ती कोटि के रूप में सम्मिलित होने वाले रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है।

बिहार बोर्ड से संबंधित सभी जानकारी के लिए अभी ज्वाइन करें हमारे टेलीग्राम ग्रुप को Join Now


मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान दिनांक 20.12.2021 30.12.2021 10.01.2022 तक की अवधि में छात्र/छात्राओं का ऑनलाइन सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरना एवं शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे।