JNVST Class Six Admit Card Available
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 (JNVST) के लिए छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है।
6ठी कक्षा में Admission के लिए 11 अगस्त को एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जायेगा. इस Entranc Test के लिए कुल 2 लाख इकतालीस हजार 709, परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था,
JNVST Class Six Admit Card Download Click Here
जिसमें से ग्यारह हजार 182, केंद्रों में सैतालिश हजार 320, उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. EXAM सभी राज्यों (States) और केंद्र शासित प्रदेशों (Union Territories) में आयोजित होगी.
COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा. साथ ही COVID-19 प्रोटोकॉल, परीक्षा केन्द्रों तथा स्टूडेंट को इसका पालन करना अनिवार्य होगा।