भूमि उपलब्ध हो जाने के बाद जागरूक हुए संग्रामपुर के लोग

 भूमि उपलब्ध हो जाने के बाद जागरूक हुए संग्रामपुर के लोग

संग्रामपुर अंचल व प्रखण्ड कार्यालय के लिए भवन निर्माण के लिए पिछले 25 वर्षों से हो रही भूमि की तलाश पूरा होने के बाद अब पूर्वी संग्रामपुर पंचायत के वासियों की निंद्रा टूटी और आनन फानन में रविवार को सियाराम मंदिर परिसर में संग्रामपुर के व्यवसायियों व नेताओं की बैठक हुई जिसमे काफी मशक्कत के बाद इमिलियाटोला सरेह में काश्तकारों ने भवन निर्माण के लिए भूमि देने के लिए हामी भरी। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख नुरुल्लाह उर्फ भोला मियां, सोमेश्वर नाथ तिवारी उर्फ बिन्नू तिवारी,कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह उर्फ पिंकू सिंह, मुखिया सुदिष्ट कुमार, बिनोद सिंह,सरपंच कामेश्वर महतो, समाजिक कार्यकर्ता अनवर अली,परमात्मा पांडेय, अखिलेश सिंह, आदि के बीच हुई वार्तालाप के बाद

WhatsApp Groups-  JOIN NOW

 किराना व दवा व्यवसायी स्व० सीता राम सेनिया के पुत्र अरुण प्रसाद सेनिया,पुट्टू प्रसाद सेनिया,गोल्डन प्रसाद सेनिया, अवधेश प्रसाद सेनिया,पप्पू प्रसाद सेनिया, अशोक प्रसाद सेनिया के द्वारा लगभग तीन एकड़ जबकि इमिलिया टोला निवासी अनिल पांडेय ने अठारह कट्ठा जमीन देने की सहमति जताई। 

अब सवाल यह उठता है कि पिछले पच्चीस वर्षों से कई अनुमंडल पदाधिकारियो द्वारा इसकी कवायद चलाई गई थी जो अथक प्रयास के वावजूद सिफर साबित हुआ था लेकिन जैसे ही एसडीएम संजीव कुमार द्वारा यतीन्द्र कश्यप से भवन निर्माण के लिए भूमि की सहमति ली गयी पूर्वी संग्रामपुर के लोग बेचैन हो उठे हैं। जबकि पिछले पच्चीस वर्षों से यहां के लोग निद्रा अवस्था में थे। और 1992 से अंचल व प्रखण्ड कार्यालय पूर्वी संग्रामपुर के सामुदायिक भवन में चलाया जा रहा हैं बैठक में आए कुछ काश्तकारों के बीच जमीन को लेकर काफी बहस हुई। कारण की पूर्व में सरकारी अस्पताल के समीप इसके निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू हुआ था लेकिन जमीन मालिको के द्वारा जमीन नहीं दिए जाने से अब तक मामला लटका रहा।

BY-JIFRAN JAIN