31 मार्च को रद हो सकता हैं। आपका राशनकार्ड

 31 मार्च को रद हो सकता हैं। आपका राशनकार्ड 

अरेराज:- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में राशनकार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का आधार सीडिंग आवश्यक है।आधार सीडिंग में राशनकार्ड धारकों की दिलचस्पी नहीं देखते हुए विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए रद्दीकरण की कार्यवाई का निर्देश दिया है। 

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजितेंद्र किशोर ने बताया कि 31 मार्च तक जिन राशनकार्ड धारियों का आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा उनके राशनकार्ड रद्द किए जाएंगे। 

WhatsApp Groups-  JOIN NOW

कार्डधारकों से बैंक खाता भी मांगा जा रहा है। जो लाभुक आधार एवं बैंक खाता उपलब्ध करा रहे हैं,उनका संयोजन किया जा रहा है। 31 मार्च तक लिंक नहीं कराने वाले लाभुकों को मृत या अपात्र माना जाएगा।

BY- J_JAIN