10 हजार छात्राओं का आवेदन, कन्या उत्थान राशि के पोर्टल से हटा

 10 हजार छात्राओं का आवेदन, कन्या उत्थान राशि के पोर्टल से हटा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 10 हजार संबद्ध व वोकेशनल कोर्स से त्रिवर्षीय कोर्स करनेवाली छात्राओं को फिलहाल कन्या उत्थान राशि नहीं मिलेगी। सरकार ने आवेदन करने वाली इन छात्राओं के नाम पोर्टल से हटा दिए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार ने राशि क्यों रोकी है? 

35785 आवेदन कुल विवि में आए
10000 संबद्ध और वोकेशनल के हैं
19400 रुपए अब तक छात्राओं को मिले
6385 छात्राओं को करना है इंतजार

WhatsApp Groups-  JOIN NOW

विश्वविद्यालय की मानें तो शिक्षा विभाग ने यह नहीं कहा है कि ऐसे कॉलेजों की छात्राओं को राशि नहीं दी जाएगी। लेकिन, फिलहाल रोक लग गई है। वर्तमान में अंगीभूत कॉलेजों से त्रिवर्षीय स्नातक कोर्स उत्तीर्ण छात्राओं को 25 हजार रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। 2018 अप्रैल के बाद आए रिजल्ट के बाद बीआरए बिहार विवि से 35 हजार से अधिक छात्राओं ने इसके लिए आवेदन किया था। शुरुआत में अंगीभूत के साथ कुछ संबद्ध कॉलेजों की छात्राओं को भी राशि मिली। लेकिन, बाद में अधिक संख्या में आवेदन होने पर शिक्षा विभाग ने जब जांच कराई तो पता चला कि अधिकतर संबद्ध कॉलेजों में निर्धारित सीटों से अधिक या विना संबंधन वाले विषयों में भी नामांकन ले लिया गया है। कई वोकेशनल कोर्सो में स्वीकृति बगैर नामांकन लिया गया ऐसे आवेदकों की राशि पर रोक लग गई। अभी जांच चल रही है। विवि सूत्रों की माने तो सीट से अधिक नामांकन के कारण ही फिलहाल सरकार ने ऐसे आवेदकों के नाम अभी हटा दिए हैं।

 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान का फिर खुला पोर्टल

इन छात्रा को ही मिल रही है राशि

शिक्षा विभाग की बैठक में कहा गया था कि अंगीभूत के साथ संबद्ध व वोकेशनल कोर्स की छात्राओं को भी राशि मिलेगी। लेकिन, अभी अंगीभूत कॉलेजों के उत्तीर्ण छात्राओं को ही राशि दी जा रही है। पोर्टल से 10 हजार नाम कम हो गए हैं। यह सरकार के स्तर का मामला है। इसके बारे में आगे की कार्यवाही को स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।

-डॉ. अभय सिंह, छात्र कल्याण अध्यक्ष 

BY-J JAIN